अन्ना का राष्ट्रव्यापी दौरा बिहार से 30 को

अन्ना का राष्ट्रव्यापी दौरा बिहार से 30 को

अन्ना का राष्ट्रव्यापी दौरा बिहार से 30 को बगलकोट (कर्नाटक) : समाजसेवी अन्ना हजारे ने बुधवार को ऐलान किया कि वह 30 जनवरी को बिहार से अपने राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरुआत करेंगे। उनके दौरे का मकसद किसान संगठनों की मजबूती होगी। अन्ना ने कहा कि एकजुट होने में किसान संगठनों की नाकामी की वजह से देश के शासक कृषि क्षेत्र की अनदेखी करते रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘किसान संगठनों को मजबूत किए जाने की जरूरत का ख्याल करते हुए मैंने डेढ़ साल तक राष्ट्रव्यापी दौरा करने का फैसला किया। हमने लोकसभा चुनाव से पहले रामलीला मैदान में धरना देने की भी योजना बनायी है।’ हजारे ने कहा, ‘मैं हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और कर्नाटक का दौरा करूंगा और किसान समुदाय को संगठित कर अनशन शुरू करूंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 00:25

comments powered by Disqus