Last Updated: Friday, August 26, 2011, 06:47

प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का वजन सात किलोग्राम कम हो गया है. शुक्रवार को उनके अनशन का 11वां दिन है. उनकी निगरानी कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि वह स्वस्थ हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि अन्ना का ब्लडप्रेशर सामान्य है. एक डॉक्टर ने अन्ना की नियमित जांच के बाद शुक्रवार सुबह बताया कि अन्ना का वजन सात किलोग्राम कम हुआ है. उनकी हालत स्थिर है. उनका रक्तचाप सामान्य है. हम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रहे हैं.
First Published: Friday, August 26, 2011, 12:17