अन्ना की जनतंत्र यात्रा कल पहुंचेगी मेरठ

अन्ना की जनतंत्र यात्रा कल पहुंचेगी मेरठ

अन्ना की जनतंत्र यात्रा कल पहुंचेगी मेरठमेरठ (उप्र.) : अमृतसर से शुरू हुई अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा 15 अप्रैल को मेरठ पहुंचेगी। यात्रा सुबह लगभग 10 बजे गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ में प्रवेश करेगी। यहां के गढ़ रोड स्थित ग्राम सिसौली चौक पर जनसभा का आयोजन तय है। इसके बाद अन्ना व उनके समर्थक दोपहर 12:30 बजे दिल्ली रोड स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। दोपहर बाद तीन बजे यात्रा मुजफ्फरनगर के लिए प्रस्थान करेगी।

इस यात्रा से जुड़े लोगों का कहना है कि अन्ना हजारे व पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह की जनतंत्र यात्रा जनतांत्रिक व्यवस्था में लोकशक्ति के संवर्धधन के लिए है। इसका उद्देश्य जनता को अपने लोकनीति संबंधी मसौदे व सहमति से तय हुए 25 सूत्री कार्यक्रमों से अवगत करना है। यात्रा किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करती और चुनावी व्यवस्था, जो जनतंत्र की रीढ़ है उसे नकारती नहीं, बल्कि यात्रा चुनाव प्रणाली में सुधार का प्रयास है।

First Published: Sunday, April 14, 2013, 09:23

comments powered by Disqus