Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 07:37
मुंबई : जन लोकपाल के लिए 27 दिसंबर से अनशन करने से ठीक पहले अन्ना हजारे की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि इस वजह से अन्ना शुक्रवार को रात भर सो नहीं सके। अन्ना को खांसी और कफ की शिकायत कही जा रही है।
अन्ना के सहयोगी मनीष सिसौदिया ने अन्ना की बीमारी की बारे में कहा कि अन्ना इस वक्त अपने गांव रालेगण सिद्धि में हैं। उनकी तबीयत की खबर को बढ़ा चढ़ाकर पेश की जा रही है। उनको हल्की खांसी है और घबराने की कोई बात नहीं है। ठंड की वजह से अन्ना को थोड़ी सी खांसी और कफ है।
अन्ना की तबीयत बिगड़ने की खबर से अन्ना समर्थकों की चिंता और बढ़ गई है। हालांकि, जांच कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि चिंता कोई बात नहीं है। गौरतलब है कि अन्ना का अनशन मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में होगा। मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में अन्ना हजारे के अनशन के लिए किराये में छूट की जागृति मंच की याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी|
इसके बावजूद अन्ना ने शुक्रवार को मुम्बई के एमएमआरडीए मैदान में 27 दिसम्बर से अपना प्रस्तावित अनशन करने की बात कही है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 15:43