अन्ना की मेदांता में चिकित्सकीय जांच - Zee News हिंदी

अन्ना की मेदांता में चिकित्सकीय जांच




गुड़गांव : लगातार खांसी और पीठ दर्द की शिकायत से जूझ रहे अन्ना हजारे ने रविवार को यहां मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में चिकित्सकीय जांच कराई। अगले एक दो दिन में वह प्राकृतिक चिकित्सा के लिए बेंगलूर रवाना हो जाएंगे।

 

74 वर्षीय हजारे आज पुणे से दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली हवाई अड्डा उतरे और वहां से सीधे डॉ नरेश त्रेहन के मेदांता अस्पताल रवाना हो गये। हजारे ने वहां कई तरह के परीक्षण कराये। हजारे का इससे पहले पुणे के संचेती अस्पताल में ब्रांकाइटिस का इलाज कराया गया था।

 

टीम अन्ना के सूत्रों ने आरोप लगाया था कि अन्ना को पहले उपचार में अधिक मात्रा में एंटी-बायोटिक और स्टेरोइड दिये गये। हालांकि मेदांता के डॉक्टरों ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।

 

अन्ना की देखभाल कर रहे डॉ आर आर कासलीवाल ने कहा, वह सांस लेने में परेशानी और अधिक रक्तचाप की शिकायत के साथ हमारे पास आये। हम कुछ जांच करेंगे और उनका उपचार करेंगे।  अन्ना अगले एक दो दिन मेदांता में रह सकते हैं, जिसके बाद वह बेंगलूर के जिंदल नेचरकेयर संस्थान जाएंगे।

 

इससे पहले भी रामलीला मैदान में 12 दिन का अनशन खत्म करने के बाद हजारे का मेदांता अस्पताल में इलाज किया गया था।

 

नरेश त्रेहन के नेतृत्व में डाक्टरों का एक दल रामलीला मैदान में उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा था।
हजारे के खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें दिसंबर में जेल भरो आंदोलन वापस लेना पड़ा और चुनाव वाले पांच राज्यों में यात्रा करने की योजना रद्द करनी पड़ी।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 29, 2012, 21:49

comments powered by Disqus