अन्ना के अनशन को जंतर मंतर तैयार - Zee News हिंदी

अन्ना के अनशन को जंतर मंतर तैयार

नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर रविवार को वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के एक दिन के अनशन को सफल बनाने के लिए टीम अन्ना ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

 

अन्ना हजारे संसद के मौजूदा सत्र में जन लोकपाल विधेयक पारित करने की मांग करेंगे। अपने एक दिन के अनशन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जन लोकपाल विधेयक के तहत ह्विसलब्लोअर की सुरक्षा के लिए सख्त प्रावधान करने की भी मांग करेंगे।

 

टीम अन्ना के एक अधिकारी ने कहा, 'हम अनशन के लिए पिछले 10 दिनों से तैयारी कर रहे हैं। हम लोगों को एसएमएस संदेश भेजने के साथ-साथ पर्चे भी बांट रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक भी खेले जा रहे हैं।'

 

अधिकारी के मुताबिक, 'हम युवा वर्ग पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्याल एवं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में नुक्कड़ नाटक और वैचारिक सत्र संचालित किए जा रहे हैं।'

 

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने रविवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अन्ना हजारे के जंतर-मंतर पर एक दिन के अनशन के मद्देनजर अपनी कमर कस ली है। अनशन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए अनशन स्थल पर एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना को कई ईमानदार लोगों और अधिकारियों की कथित तौर पर संगठित माफिया गिरोहों द्वारा या आतंकवादी हमलों में की गई हत्याओं के मामलों को लेकर अनशन करने के लिए सशर्त अनुमति दी है।

 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सेजु कुरुविल्ला ने बताया कि टीम अन्ना से हलफनामा ले लिया गया है। उन्होंने कहा, आयोजकों ने मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अवैध खनन का विरोध करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा कुचल दिए गए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नरेन्द्र कुमार के पिता के अनशन के दौरान उपस्थित रहने की पुष्टि की है।

 

कुरुविल्ला ने बताया कि लखिमपुर खिरी में मिलावटी तेल की बिक्री रोकने के प्रयास में अपनी जान गंवाने वाले इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन के अधिकारी मंजूनाथ षणमुगम का परिवार भी रविवार को जंतर-मंतर पर उपस्थित रहेगा।

 

उन्होंने कहा कि टीम अन्ना ने ऐसे लगभग 40 परिवारों के अनशन स्थल पर उपस्थित रहने की जानकारी दी है, जिनका कोई सदस्य माफियाओ द्वारा या फिर आतंकवादी हमलों में मारा गया है।

 

उन्होंने यह भी कहा,  हमने टीम अन्ना का कहा है कि अनशन स्थल पर एक हजार लोगों से अधिक की भीड़ नहीं होनी चाहिए। कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए तीन प्रवेश द्वारों पर 10 मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इसके अलावा एक हजार पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, March 25, 2012, 00:23

comments powered by Disqus