Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 08:44
मुंबई : अन्ना हजारे का समर्थन करने उनके अनशन के दूसरे दिन रालेगण सिद्धी से अनेक समर्थक मुंबई के एमएमआरडीए मैदान पर पहुंच रहे हैं।
अन्ना हजारे के करीबी दत्ता अवारी ने कहा, ‘रालेगण से ग्राम प्रधान समेत अनेक समर्थक सात आठ वाहनों के जरिये मुंबई पहुंच रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि कल पूरे दिन गांव में बंद का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों ने मार्च निकाला। साथ ही कुछ लोगों ने भी गांव में सांकेतिक अनशन रखा।
अन्ना ने फैसला लिया है कि मजबूत लोकपाल की मांग के साथ वह अनशन जारी रखेंगे। उन्होंने उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी की अनशन समाप्त करने की सलाह को नहीं माना है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 14:14