Last Updated: Monday, August 6, 2012, 15:40
नई दिल्ली: टीम अन्ना भंग करने की अन्ना हजारे की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि स्वयं अन्ना हजारे को टीम अन्ना पर भरोसा नहीं रह गया था। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि वास्तव में हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। अन्ना हजारे को स्वयं अपनी टीम में भरोसा नहीं है। यही वजह है कि उन्होंने यह निर्णय लिया। लेकिन यह उन पर है कि क्या निर्णय लेते हैं।
अल्वी ने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है कि वह अन्य राजनीतिक लोगों या अपनी टीम के साथ पार्टी बनाना चाहते हैं या कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बनाना चाहते, कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है।
समाजसेवी अन्ना हजारे ने सोमवार को टीम अन्ना को भंग करने की घोषणा करते हुए अपने ब्लॉग पर लिखा कि टीम अन्ना के नाम पर जो काम शुरू हुआ था, वह अब समाप्त हो गया है, इसलिए इसे भंग किया जाता है।
टीम अन्ना ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए राजनीति की मुख्यधारा से जुड़ने की घोषणा की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 15:40