अन्ना को जेड श्रेणी सुरक्षा - Zee News हिंदी

अन्ना को जेड श्रेणी सुरक्षा

अहमदनगर. अपने गांव रालेगण सिद्धि लौट चुके गांधीवादी नेता अन्ना हजारे को स्थानीय पुलिस ने जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. दिल्ली में अनशन करने के बाद अन्ना काफी लोकप्रिय हो चुके हैं और पुलिस को इसी बात से उनकी सुरक्षा को लेकर ज्यादा परेशानी है.

 

हालांकि खुद अन्ना हजारे ने इससे इंकार किया था लेकिन अब 22 पुलिसकर्मी हमेशा उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे. पुलिस का कहना है कि उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और इसमें कोताही नहीं बरती जा सकती है. इससे पहले अन्ना के वकील ने भी सुरक्षा की मांग की थी.

अहमदनगर के एसपी कृष्ण प्रकाश ने अन्ना को जेड कैटिगरी की सुरक्षा देने की पुष्टि करते हुए कहा, 'जनलोकपाल कानून के लिए सफलतापूर्वक आंदोलन चलाने के बाद अन्ना हजारे पूरे देश में मशहूर हो गए हैं. इसलिए उनकी सुरक्षा जरूरी हो गई है. अन्ना पहले सुरक्षा तौनाती के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन हम इसमें लापरवाही नहीं बरत सकते हैं. उन्होंने हमारी पेशकश अब स्वीकार कर ली है.'

अन्ना ने अब आग्रह किया है कि उनके इर्द-गिर्द जो भी पुलिस वाले रहें, वे सादी वर्दी में रहें. पुलिस ने उनकी इस मांग को मान भी लिया है. एसपी ने कहा कि शुक्रवार को अन्ना की सुरक्षा में तैनात जवान सादी वर्दी में ही उनके आसपास दिख रहे थे.

इससे पहले 2007 में भी अन्ना को सरकार की ओर से सुरक्षा दी गई थी लेकिन उनके आग्रह के बाद इसे वापस ले लिया गया था.

First Published: Saturday, September 3, 2011, 17:31

comments powered by Disqus