अन्ना को मुंबई में अनशन की इजाजत - Zee News हिंदी

अन्ना को मुंबई में अनशन की इजाजत

मुंबई : एक तरफ केंद्र सरकार मजबूत लोकपाल विधेयक को संसद के समक्ष पेश करने के लिए पुरजोर तैयारी करती दिख रही है वहीं अन्ना हजारे के 27 दिसंबर से प्रस्तावित अनशन के लिए उनकी टीम को यहां प्रदेश सरकार के एक मैदान के इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है।

 

अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन अभियान के एक सूत्र ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण   ने बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स में अपने मैदान का इस्तेमाल करने की इजाजत शुरूआत में 15 दिन के लिए दी है। गौरतलब है कि हजारे ने चेतावनी दी है कि अगर संसद के वर्तमान सत्र में लोकपाल विधेयक पारित नहीं किया जाता तो वह 27 दिसंबर से अनशन पर बैठेंगे। उनका अनशन पहले दिल्ली में प्रस्तावित था लेकिन सर्दी बढ़ने के चलते उन्होंने मुंबई में प्रदर्शन की बात कही थी।

 

सूत्र ने कहा, ‘हमें एमएमआरडीए की ओर से 15 दिन के लिए प्रदर्शन करने की अनुमति मिल गयी है।’’ सूत्र ने यह भी बताया कि प्रदर्शन लंबा खिंचने पर वे समय बढ़ाने की मांग करेंगे। एमएमआरडीए के संयुक्त परियोजना निदेशक डी कवठकर ने कहा कि हजारे और उनकी टीम को उनके प्रस्तावित आंदोलन के लिए प्राधिकरण की जमीन के इस्तेमाल की सैद्धांतिक अनुमति मिल गई है।

 

एमएमआरडीए के सू़त्रों ने कहा कि टीम अन्ना को मैदान का 15 दिन इस्तेमाल करने के लिए कुल 34,80,000 रुपये अदा करने होंगे। 30,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला यह मैदान जी टेक्स्ट ब्लाक में स्थित है। एमएमआरडीए टीम अन्ना से 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 6.40 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रतिदिन लेगा। एक जनवरी से दरें बदल जाएंगी और टीम अन्ना को प्रतिदिन 8.40 रुपये प्रति वर्गमीटर अदा करने होंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 09:08

comments powered by Disqus