Last Updated: Wednesday, August 24, 2011, 11:27
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो नई दिल्ली : जन लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर अनशन कर रहे अन्ना हजारे को समर्थन देने के लिए बुधवार को योग गुरु बाबा रामदेव भी रामलीला मैदान पहुंचे. बाबा रामदेव ने कहा कि जन लोकपाल विधेयक को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त होना जरूरी है और इसके पारित होने के बाद हम सब राष्ट्रवादी शक्तियां मिल कर व्यवस्था परिवर्तन की लंबी लड़ाई लड़ेंगे और साझा आंदोलन चलाएंगे.
योग गुरु ने कहा कि भारत स्वाभिमान की दूसरे चरण की यात्रा उत्तर प्रदेश के झांसी से शुरू होगी, जिसमें अन्ना ने अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया है. रामदेव ने कहा कि उन्होंने अन्ना से करीब एक घंटे की मुलाकात में उनका जज्बा देखा, जो जवानों के लिए प्रेरणा का सबब है. उन्होंने कहा, ‘अन्ना के तप का लाभ पूरे देश को मिलेगा.’ योग गुरू ने रामलीला मैदान में ही कुछ दिन पहले अपने आंदोलन के समय हुई पुलिस कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा, ‘कुछ दिन पहले यहां ऐसा कुछ हुआ था. उसी का परिणाम है कि पुलिस लाठी-डंडे लेकर अब यहां नहीं आई है.’
प्रधानमंत्री द्वारा जन लोकपाल को स्थाई समिति में ले जाने की बात पर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा कि हर विधेयक स्थाई समिति में नहीं जाता. विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) का विधेयक जब लाया गया था तो वह स्थाई समिति में नहीं गया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह अन्ना से अनशन तोड़ने के लिए नहीं कहेंगी क्योंकि वह एक सच्चे सत्याग्रही हैं और इसलिए जब उन्हें लगेगा, तब अनशन तोड़ेंगे.
इस बीच महापौर रजनी अब्बी ने बारिश के बाद मैदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. रामलीला मैदान में अन्ना को समर्थन देने के लिए विज्ञापन गुरु प्रहलाद कक्कड़ और क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान भी पहुंचे. मैदान में आज रेड एफएम के कई आरजे ने कव्वाली प्रस्तुत की.
First Published: Wednesday, August 24, 2011, 16:57