Last Updated: Friday, October 14, 2011, 14:23
नई दिल्ली : अन्ना हजारे पक्ष ने जनलोकपाल पर अपने आंदोलन के रुख में नरमी लाने के संकेत देते हुए शुक्रवार को घोषणा की कि अन्ना संसद के शीतकालीन सत्र तक इंतजार करेंगे और फिलहाल उत्तर प्रदेश की यात्रा नहीं करेंगे। अन्ना पक्ष ने लोकपाल को ‘संवैधानिक’ दर्जा देने की बात भी ‘सशर्त’ स्वीकार की। अन्ना कोर समिति की नोएडा में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। इस निर्णय पर अन्ना की भी सहमति है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि अन्ना फिलहाल उत्तर प्रदेश की यात्रा नहीं करेंगे। अन्ना ने संसद के शीतकालीन सत्र तक इंतजार करने का फैसला किया है। हम देखना चाहते हैं कि क्या अगले संसद सत्र तक जनलोकपाल विधेयक पारित होता है। बाद में जरूरत पड़ने पर अन्ना यात्रा करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘आंदोलन के बाकी सदस्य उत्तर प्रदेश की यात्रा करेंगे और लोगों से संसद के शीतकालीन सत्र पर नजर रखने को कहेंगे। उनसे कहा जाएगा कि अगर शीतकालीन सत्र में विधेयक पारित नहीं हुआ तो वे भविष्य में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को वोट नहीं दें।’
बैठक के बाद केजरीवाल ने यह भी कहा कि अन्ना पक्ष को लोकपाल को ‘संवैधानिक’ दर्जा देने की बात ‘सशर्त’ स्वीकार है और लोकपाल विधेयक पर गौर कर रही स्थायी समिति को वह एक बार फिर अपने विचारों से अवगत कराने के लिए तैयार हैं। क्या अन्ना पक्ष उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बसपा का विरोध नहीं करना चाहता, इसपर केजरीवाल ने कहा, ‘मुख्यमंत्री मायावती के चाहने से जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होगा। लेकिन अगर (कांग्रेस अध्यक्ष) सोनिया गांधी चाहेंगी तो विधेयक दो मिनट में पारित हो जाएगा। हम सोनिया गांधी को आगाह करना चाहते हैं, मायावती को नहीं।’
केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और कुमार विश्वास 17 से 22 अक्तूबर के बीच बांदा, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, फैजाबाद, मउ, गोरखपुर, मेरठ और आगरा में युवाओं तथा छात्रों के बीच सभाएं करेंगे। क्या अन्ना पक्ष लोकपाल विधेयक पर गौर कर रही संसद की स्थायी समिति के समक्ष एक बार फिर जाएगा, इस पर केजरीवाल ने कहा, ‘समिति की ओर से हमसे संपर्क किया गया है। तारीख तय हो जाने पर हम निश्चित तौर पर जाएंगे।’ सूचना का अधिकार कानून के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि इससे सरकार के कामकाज में कोई बाधा उत्पन्न हो रही है। अगर ऐसा ही है तो सरकार को इसके सबूत देने चाहिए।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 14, 2011, 20:21