Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 13:19
नई दिल्ली : जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को यहां अपनी पुरानी टीम के सदस्यों से मुलाकात कर उनके साथ भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन पर आगे की योजना को लेकर चर्चा की। बैठक में किरण बेदी व मेधा पाटकर सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।
अन्ना ने बैठक से पहले यहां मीडिया से कहा, हमने अपना काम फिर शुरू कर दिया है और आज हम अपनी रणनीति तय करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी टीम को `नई टीम अन्ना` कहा जाएगा, तो उन्होंने कहा, यह नई टीम नहीं है, यह पुरानी टीम ही है।
किरण बेदी ने कहा कि अन्ना ने उन्हें निजीतौर पर बैठक में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, आगे की रणनीति बैठक में तय की जाएगी। यह समिति कुछ समय पहले हमारे द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय आंदोलन को आगे ले जाएगी।
गौरतलब है कि अन्ना ने अपने मुख्य सहयोगी अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक दल गठित करने के मुद्दे पर 19 सितम्बर को पूर्व टीम से खुद को अलग कर लिया था और राजनीतिक अभियान में उनके फोटो या नाम का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 13:19