अन्ना ने प्रणब को दी बधाई

अन्ना ने प्रणब मुखर्जी को दी बधाई


नई दिल्ली : ऐसे समय में जब अन्ना हजारे के करीबी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के खिलाफ बोल रहे थे, खुद अन्ना ने गुरुवार केा उन्हें देश के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुने जाने पर बधाई दी। अन्ना ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह राष्ट्रपति बनकर देश के शीषर्स्थ व्यक्ति बन गए हैं। प्रणब के खिलाफ टीम अन्ना के आरोपों के बारे में पूछने पर अन्ना ने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया।

जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे टीम अन्ना के सदस्य अरविन्द केजरीवाल ने कल कहा था कि यदि लोकपाल होता तो प्रणब राष्ट्रपति नहीं बन पाते। संविधान राष्ट्रपति को किसी भी जांच से अलग रखता है। अपने संबोधन के दौरान अन्ना ने हालांकि प्रणब के खिलाफ कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की और न ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह या किसी अन्य मंत्री के खिलाफ कोई बात बोले। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 19:20

comments powered by Disqus