अन्ना पहुंचे दिल्ली, रामदेव संग अनशन कल

अन्ना पहुंचे दिल्ली, रामदेव संग अनशन कल

अन्ना पहुंचे दिल्ली, रामदेव संग अनशन कलज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : जनलोकपाल आंदोलन के प्रणेता और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे आज दोपहर दिल्ली पहुंच गए हैं। अन्ना हजारे रविवार को एक बार फिर जंतर मंतर पर बाबा रामदेव के साथ अनशन पर बैठेंगे और केंद्र की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का जनता से आह्वान करेंगे।

योग गुरु बाबा रामदेव और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने काले धन और सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक साथ अनशन पर बैठेने का फैसला किया है।

शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बाबा रामदेव ने कहा कि राजधानी के जंतर मंतर, सभी राज्यों की राजधानियों और देशभर के 650 जिलों में एक साथ आंदोलन किया जाएगा। रविवार को एक दिन का अनशन होगा जिसमें अन्ना हजारे उनका साथ देंगे। दिल्ली में प्रदर्शन सुबह छह बजे से शुरू होगा।

ज्ञात हो कि वर्ष 2006 से 2009 के दौरान कोयला आवंटन में कथित घोटाले को लेकर टीम अन्ना ने सीधे प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है तथा उनके मंत्रिमंडल के 14 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला घोटाले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन टीम अन्ना को जांच में निष्पक्षता पर संदेह है।

First Published: Saturday, June 2, 2012, 16:10

comments powered by Disqus