'अन्ना संसद का अपमान कर रहे हैं' - Zee News हिंदी

'अन्ना संसद का अपमान कर रहे हैं'

नई दिल्ली  : कांग्रेस ने रविवार को गांधीवादी नेता अन्ना हजारे पर आरोप लगाया कि वह संसद का अपमान कर रहे हैं और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी तथा पार्टी महासचिव राहुल गांधी पर हमला कर राजनीति कर रहे हैं ।

 

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से कहा ‘ विरोध जताने के लिये धरना देना अन्नाजी का संवैधानिक अधिकार है लेकिन जिस तरह से वह राहुलजी और सोनियाजी को निशाना बना रहे हैं उससे साफ है कि वह राजनीति में लिप्त होना चाहते हैं । ’

 

उन्होंने कहा कि वादे के मुताबिक सरकार ने संसद में लोकपाल विधेयक पेश कर दिया है और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधित्व वाली स्थायी समिति ने उस पर गौर किया है ।

 

अल्वी ने कहा ‘ कानून जंतर मंतर पर नहीं बनाया जा सकता । मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि अन्नाजी संसद का अपमान कर रहे हैं । ’ उन्होंने कहा कि गांधीवादी नेता ने अपनी बात कह दी है और अब संसद को अपना काम करने देना चाहिये ।

 

 

अल्वी ने कहा ‘ संसद में बहस होगी और लोकपाल विधेयक पर फैसला होगा। कोई भी संसद अथवा संविधान से बड़ा नहीं है। देश संविधान से चलता है नारे लगाकर नहीं । ’’ अल्वी ने कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी ।

 

उन्होंने कहा ‘ भ्रष्टाचार केवल कानून से नहीं लडा जा सकता सामाजिक सोच में बदलाव की जरूरत भी है और हम यह भी करेंगे । ’ इससे पहले कांग्रेस ने टीम अन्ना पर संसद पर बिलावजह दबाव बनाने का आरोप लगाया । कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने शनिवार को कहा था ‘‘ इस तरह की कोशिश बिलावजह संसद और लोकतंत्र पर दबाव बनाना है। ’  (एजेंसी )

First Published: Sunday, December 11, 2011, 19:55

comments powered by Disqus