अन्ना समर्थकों ने पवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया

अन्ना समर्थकों ने पवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया

अन्ना समर्थकों ने पवार के घर के बाहर प्रदर्शन कियाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: सोमवार को अन्ना समर्थकों का गुस्सा कृषि मंत्री शरद पवार के खिलाफ फूटा। अन्ना समर्थकों ने आज दिल्ली में उनके घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। 6, जनपथ स्थित शरद पवार के घर अन्‍ना समर्थकों ने काफी देर तक हंगामा किया। पवार के खिलाफ ये नाराजगी बढ़ती महंगाई और उसको रोकने में नाकामी के कारण देखने को मिली। अन्ना समर्थकों ने पहले ही ऐलान किया था कि भ्राष्टाचार के आरोपी सभी केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ वे प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कृषि मंत्री पवार ने सबसे बड़ा खाद्य घोटाला किया है। उन्‍होंने उनके घर पर चावल और आटा की थैलियां फेंके।

टीम अन्ना प्रधानमंत्री से अपने मंत्रीमंडल के उन 14 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। अन्‍ना समर्थकों में स्‍कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं और महिलाएं भी हैं। मौके पर तैनात पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को घसीट कर ले गई।

गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज अपने अनशन के दूसरे दिन सरकार को चेतावनी दी कि यदि उसने सशक्त लोकपाल विधेयक नहीं लाया तो उसे जाना होगा क्योंकि ‘विरोध प्रदर्शन की लहर’ बन रही है ।

कल हुई भारी भीड़ के बाद आज सुबह अनशन स्थल जंतर मंतर पर करीब 400 लोग हैं । आयोजकों ने कहा कि बारिश और मेट्रो सेवाओं में आई बाधा के कारण कम लोग आये हैं । उन्होंने कहा कि दिन चढ़ने के साथ लोगों में बढ़ोत्तरी होगी ।

हजारे ने आज 11 बजे मंच संभाला और कहा, ‘देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की लहर बन रही है । मुझे ऐसा लग रहा है कि सरकार को एक सशक्त लोकपाल विधेयक लाना होगा या उसे जाना जोगा ।’


First Published: Monday, July 30, 2012, 15:26

comments powered by Disqus