अन्ना से माफी मांगने को अग्निवेश तैयार - Zee News हिंदी

अन्ना से माफी मांगने को अग्निवेश तैयार

नई दिल्ली : अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से अलग होने के बाद अन्ना और उनके साथियों से संबंधों में खटास रखने वाले स्वामी अग्निवेश ने कहा कि अगर उनसे कोई गलती हुई है तो वह अन्ना हजारे से माफी मांगना चाहते हैं। अग्निवेश दो दिन के लिए बतौर मेहमान बिग बॉस के घर में गए थे।

 

गुरुवार रात रियलिटी शो में दो दिन की अवधि समाप्त करने के बाद अग्निवेश ने कहा कि वह जल्दी से जल्दी अन्ना हजारे से मिलना चाहेंगे। 72 वर्षीय अग्निवेश अन्ना के आंदोलन से अलग होने के बाद उस वक्त विवाद में आए थे जब उन्हें एक वीडियो में किसी ‘कपिल’ नामक व्यक्ति से अन्ना हजारे और उनके साथियों की कड़े शब्दों में आलोचना करते दिखाया गया था। अन्ना के आंदोलन में फिर से शामिल होने की संभावना के सवाल पर अग्निवेश ने कहा कि उन्होंने कभी इसे नहीं छोड़ा और अब सुलह की ओर ध्यान देंगे।

 

अग्निवेश ने कहा, ‘मैं सभी को साथ लाने का प्रयास करुंगा। मैं बाबा रामदेव, अरुणा रॉय, संतोष हेगड़े से बातचीत करुंगा और अतीत के घटनाक्रम पर विचार किए बिना बड़े स्तर पर एकजुटता की कोशिश करुंगा।’
अग्निवेश ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि सरकार संवैधानिक स्तर पर जन लोकपाल विधेयक को पारित करेगी लेकिन यह भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का छोटा हिस्सा है। हमें लोगों के विचार बदलने की जरूरत है।’

 

उन्होंने कहा कि उन्हें कलर्स चैनल पर चल रहे ‘बिग बॉस-5’ में नहीं जाने के लिए आगाह किया गया था, लेकिन घर में जाने के बाद वहां के सदस्यों के साथ उनका डर दूर हो गया और उन्हें यह जनता तक संदेश पहुंचाने का अच्छा माध्यम लगा। उन्होंने कहा, ‘वैसे तो 24 घंटे को छोटा करके 45 मिनट में दिखाया जाता है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अपना संदेश देने का अच्छा अवसर मिला। यह शांतिपूर्ण जगह है। यदि आप अपने आप में सच्चे हैं तो कोई आपको प्रभावित नहीं कर सकता।’ अग्निवेश 8 नवंबर को ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंचे थे।

 

घर में पहुंचने के पहले दिन भी अग्निवेश का रुख अन्ना के आंदोलन के प्रति सकारात्मक रहा था जब उन्होंने घर के सदस्यों के सवाल पर अन्ना के आंदोलन को एक नए युग की शुरुआत बताया। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 11, 2011, 21:53

comments powered by Disqus