Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 09:47

जालंधर/अमृतसर : समाजसेवी अन्ना हजारे आज अमृतसर के जालियांवाला बाग से शहीदों को नमन कर अपनी जनतंत्र यात्रा की शुरुआत करेंगे और इस क्रम में शाम पांच बजे जालंधर पहुंचेंगे और एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें हजारों लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है।
जनतंत्र मोर्चा के सदस्य डा. आई एस भल्ला ने आज बताया कि अन्ना के पंजाब की यात्रा 31 मार्च से शुरू हो रही है। अन्ना पंजाब की यात्रा के दौरान 31 मार्च को जालंधर पहुंचेंगे, जहां वह रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि अन्ना स्थानीय देश भगत यादगार हाल में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे।
एक अन्य सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि अन्ना का संघर्ष किसी खास सरकार या पार्टी के विरोध में नहीं है बल्कि सरकार की ‘गलत प्रणाली’ के खिलाफ है। चाहे वह किसी भी पार्टी या प्रांत की सरकार हो। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने ‘जनतंत्र यात्रा’ शुरू करने से पहले सभी राजनीतिक दलों से इसमें शामिल होने की अपील की थी लेकिन कोई भी दल आगे नहीं आया। संप्रग सरकार की नीतियों के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए हजारे आज से यहां ‘जनतंत्र यात्रा’ शुरू कर रहे हैं।
हजारे ने कहा कि यात्रा पर फैसला लेने से पहले उन्होंने इसमें शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखे थे लेकिन कोई भी दल आगे नहीं आया। हजारे ने घोषणा की कि दिल्ली के रामलीला मैदान में पांच महीने के बाद एक विशाल जन-संसद का भी आयोजन किया जाएगा।
हजारे ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के खिलाफ जनता का समर्थन जुटाने के लिए रविवार से ‘जनतंत्र यात्रा’ शुरू हो रही है। इसके तहत 25 सूत्री एजेंडे को लेकर वह दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जन रैलियां शुरू करेंगे।
हजारे ने कहा, ‘‘जन लोकपाल विधेयक और खारिज करने का अधिकार जैसे मामलों पर जनता को जागरूक और संगठित करने की जरूरत है। देश एक जन आंदोलन या जन क्रांति के माध्यम से ही बदल सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी आंदोलनकारी एक ही मंच पर आए तभी देश में बदलाव आएगा। अलग-अलग हमारी ताकत बिखरी हुई है लेकिन एक साथ होने पर हम एकजुट होकर लोहे के खंभे की तरह मजबूत होंगे।’’ हजारे की पांच दिनों की यह ‘जनतंत्र यात्रा’ रविवार से अमृतसर में शुरू हो रही है। इस दौरान हजारे पंजाब में आठ जन रैलियों को संबोधित करेंगे।
हजारे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यहां कहा कि उनके लोग ‘भ्रष्ट नेताओं द्वारा संचालित वर्तमान सुस्त व्यवस्था से उब चुकी’ जनता को जागरूक कर देश में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इस दौरान पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह भी उनके साथ थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 08:58