'अन्ना हजारे का फरमान तालिबानी' - Zee News हिंदी

'अन्ना हजारे का फरमान तालिबानी'



नई दिल्ली : अन्ना हजारे के शराबियों को बांधकर पीटने के बारे में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के नेता गुरदास दासगुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अन्ना हजारे पागल हो गए हैं और तालिबान की तरह फरमान सुना रहे हैं। वहीं शराब के विरोध पर बाबा रामदेव ने अन्ना हजारे का समर्थन किया है।

 

गौरतलब है कि एक साक्षात्कार में अन्ना हजारे ने कहा था कि शराबियों को सार्वजनिक रूप से पीटकर उनकी बेईज्जती की जानी चाहिए। ऐसा करने से वो शराब पीना छोड़ देंगे। हालांकि अन्ना हजारे ने  अपने शराबियों को पीटने से पहले उन्हें चेतावनी देने की बात भी कही थी। अन्ना के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपीआई नेता गुरदास दासगुप्ता ने कहा कि अन्ना पागल है, वो तालिबानी फरमान सुनाता है।

 

वहीं बुधवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि हम तो कपालभाती का स्ट्रोक लगवाकर शराब छुड़वा देते हैं। अन्ना हजारे बुजुर्ग हैं, उन्होंने कुछ बोला है तो सोच समझकर जनहित में ही बोला है। इस मुद्दे पर उनके विचारों का सम्मान किया जाना चाहिए।

 

अन्ना के बयान की निंदा में कांग्रेस और भाजपा भी साथ-साथ दिख रही है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि मेरे विचार में तालिबान ऐसा ही करता था। ऐसे तो आधे केरल, तीन चौथाई आंध्र प्रदेश और पंजाब के तीन चौथाई हिस्से के लोगों को कोड़े मारने चाहिए।

 

वहीं भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि उनकी पार्टी शराब छुड़वाने के लिए ऐसे कट्टरपंथी तरीकों का समर्थन नहीं करती। इस तरीके को अपनाया नहीं जा सकता। क्योंकि आज के दौर में यह तरीका उचित नहीं है।

 

First Published: Thursday, November 24, 2011, 12:31

comments powered by Disqus