Last Updated: Monday, December 10, 2012, 18:24

गुड़गांव : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को सोमवार को अपराह्न यहां मेदान्ता मेडिसीटी अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। उन्हें अम्लता और तनाव की शिकायत के बाद सात दिसम्बर को भर्ती किया गया था ।
हजारे का उपचार कर रहे अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि वह तनाव में थे और उन्हें अम्लता और कमजोरी की शिकायत थी । डा. नरेश त्रेहन के नेतृत्व में डाक्टरों के एक दल ने उनका इलाज किया । (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 18:24