अन्ना हजारे ने बनाया तीसरा ब्लॉग

अन्ना हजारे ने बनाया तीसरा ब्लॉग

अन्ना हजारे ने बनाया तीसरा ब्लॉग नई दिल्ली : जहां एक तरफ रविवार को अन्ना हजारे के सहयोगियों ने कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर अन्ना हजारे अपने एक नए ब्लॉग के साथ सामने आए। यह ब्लॉग इंडिया अगेंस्ट करप्शन की आधिकारिक वेबसाइट से भिन्न है।

पिछले एक साल में अन्ना हजारे का यह तीसरा ब्लॉग है। उनका पहला ब्लॉग पत्रकार राजू पारुलेकर संभाला करते थे जिसके बाद अन्ना और राजू में विवाद हो गया था।

अन्ना के करीबी सुरेश पठारे ने नए ब्लॉग ‘अन्नाहजारेथिंक्सडॉटब्लॉगस्पॉटडॉटइन’ पर डाले गए जनलोकपाल के बारे में पोस्ट को ट्विटर पर प्रचारित किया। पिछले साल नवंबर में पारुलेकर के साथ विवाद के बाद हजारे के ब्लॉग ‘अन्नाहजारेसेज़’ को इंडिया अगेंस्ट करप्शन, पूर्व टीम अन्ना द्वारा संचालित किया जा रहा था।

नए ब्लॉग पर पहले पोस्ट में जनलोकपाल का जिक्र किया गया है और इसमें बताया गया है कि किस तरह सरकार ने इस मसले पर देश को धोखा दिया।

अन्ना के पुराने ब्लॉग को छह दिन पहले ही आईएसी की वेबसाइट पर दिखाया गया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल के मुद्दे पर देश को धोखा दिया है।

नए ब्लॉग की जरूरत के बारे में पठारे ने बताया कि यह नया ब्लॉग है और जब अन्ना रालेगण सिद्धी में होंगे तो इसे अपडेट करने में आसानी होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 26, 2012, 18:39

comments powered by Disqus