अन्ना हजारे ने राजघाट पर तोड़ा मौन व्रत - Zee News हिंदी

अन्ना हजारे ने राजघाट पर तोड़ा मौन व्रत

नई दिल्ली: वरिष्ठ समाजसेवी और गांधीवादी अन्ना हजारे ने शुक्रवार को दिल्ली के राजघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद पिछले 19 दिन से चल रहा अपना मौन व्रत तोड़ दिया।

 

सुबह करीब सात बजे, 74 वर्षीय हजारे राजघाट गए और भारत माता की जय का नारा लगा कर अपना मौन व्रत तोड़ दिया। लोकपाल विधेयक पर स्थायी समिति की बैठक में भाग लेने के लिए हजारे गुरुवार रात दिल्ली पहुंचे।

 

हजारे ने आत्म शांति के लिए 16 अक्तूबर से महाराष्ट्र स्थित अपने पैतृक गांव में मौन व्रत शुरू किया था। हजारे के 19 दिन के मौन व्रत के दौरान उनकी टीम वित्तीय कदाचार सहित कई विवादों में घिरी।
बीते सप्ताह, हजारे ने रालेगण सिद्धी में मुख्य सदस्यों के साथ एक बैठक की थी जिसमें यह तय किया गया कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का एक संविधान होगा और इसकी कोर समिति के सदस्य मानदंडों का पालन करेंगे।
हजारे ने धमकी दी है कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र में मजबूत लोकपाल विधेयक पारित नहीं किया जाता है तो वह फिर से अनशन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 12:35

comments powered by Disqus