अन्‍ना अनशन तोड़ें, सेहत ठीक नहीं: डॉक्‍टर - Zee News हिंदी

अन्‍ना अनशन तोड़ें, सेहत ठीक नहीं: डॉक्‍टर



मुंबई : समाजसेवी अन्ना हजारे को बुधवार को चिकित्सकों ने अनशन तुरंत समाप्त करने की सलाह दी। मुंबई में अनशन के दूसरे दिन, अन्ना का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि यदि अनशन जारी रहा तो उनके गुर्दे काम करना बंद कर सकते हैं। एक चिकित्सक ने कहा कि हमने उन्हें तुरंत अनशन समाप्त करने की सलाह दी है।

 

हमें चिंता है कि अगर यह जारी रहा तो उनके गुर्दे काम करना बंद कर सकते हैं। इसीलिए हम उन्हें अनशन के लिए मना कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि उनका रक्तचाप 120/90 है लेकिन यदि वह खड़े होते हैं तो रक्तचाप गिरकर 105/90 हो जाएगा। उन्हें लगातार बुखार है। इस समय तापमान 100 डिग्री फॉरेनहाइट है। चिकित्सकों के अनुसार अन्ना के सीने एवं गले में कोई परेशानी नहीं है लेकिन उनके रक्त यूरिया नाइट्रोजन एवं क्रियेटिनीन में हल्की वृद्धि हुई है।

 

चिकित्सक ने बताया कि यदि वह अनशन जारी रखते हैं तो इससे भविष्य में उनके शरीर को नुकसान होगा और उन्हें नमक की जरूरत है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 15:01

comments powered by Disqus