अन्‍ना का जनतंत्र मोर्चा नहीं लड़ेगा चुनाव

अन्‍ना का जनतंत्र मोर्चा नहीं लड़ेगा चुनाव

अन्‍ना का जनतंत्र मोर्चा नहीं लड़ेगा चुनाव नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि उनका नवगठित ‘जनतंत्र मोर्चा’ राजनीतिक दल नहीं बनाएगा और ना ही चुनाव लड़ेगा। हजारे ने कहा कि जनतंत्र मोर्चा का मुख्य उद्देश्य संघर्ष होगा और वे पार्टी का ध्यान किए बिना केवल अच्छे उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे।

अन्‍न हजारे ने कहा कि जनतंत्र मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा या कोई राजनीतिक दल नहीं बनाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य संघर्ष होगा। हम पार्टियों का ध्यान किये बिना अच्छे उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। उन्होंने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए, उसका पिछला रिकार्ड अच्छा होना चाहिए और अच्छी छवि होनी चाहिए। हजारे ने कहा कि यदि उनकी साथी पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी चुनाव लड़ती हैं तो वह उन्हें अपना समर्थन नहीं देंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 09:26

comments powered by Disqus