अन्‍ना के दो साथियों ने कोर कमेटी छोड़ी - Zee News हिंदी

अन्‍ना के दो साथियों ने कोर कमेटी छोड़ी

 

नई दिल्ली : टीम अन्‍ना में नए घटनाक्रम के तहत इसके दो प्रमुख सदस्य पीवी राजगोपाल और राजिंदर सिंह ने आंदोलन के राजनीतिक रूप लेने पर आपत्ति जताते हुए मंगलवार को कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया। उनका दावा है कि यह भ्रम का शिकार हो गई है।

 

हिसार में कांग्रेस विरोधी अभियान शुरू करने के निर्णय का जिक्र करते हुए दोनों ने दावा किया कि यह निर्णय कोर कमेटी की ओर से नहीं लिया गया। समिति से दोनों सदस्यों के इस्तीफा देने का यह एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। हालांकि, राजगोपाल ने कहा कि दल की ओर से उन पर ऐसा नहीं करने का दबाव है। सिंह ने कहा, ‘मैंने टीम से अपने आपको अलग कर लिया है। इस टीम का स्वरूप राजनीतिक हो गया है। हिसार उपचुनाव समेत अन्य बयानों से यह स्पष्ट है।’

 

राजगोपाल अभी केरल के अट्टापडी में हैं और उन्होंने इस विषय पर कोर कमेटी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपने निर्णय के बारे में पत्र लिखा है। वहीं, सिंह ने कहा कि उन्हें इस विषय पर पत्र लिखने की जरूरत नहीं महसूस होती है क्योंकि उन्होंने सदस्यता की मांग नहीं की थी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 11:40

comments powered by Disqus