Last Updated: Wednesday, October 12, 2011, 12:10
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के चैंबर में बुधवार को अधिवक्ता प्रशांत भूषण से दो युवकों ने मारपीट की। बताया जाता है कि ये युवक श्रीराम सेना से जुड़े हैं और जम्मू-कश्मीर संबंधी भूषण के बयान से नाराज थे। भूषण एक समाचार चैनल से आज दोपहर बातचीत कर रहे थे जब दो युवक सुप्रीम कोर्ट के ठीक सामने न्यू लॉयर्स चैंबर में बने उनके दफ्तर में घुसे और उनसे मारपीट शुरू कर दी।
युवकों ने भूषण को उनकी कुर्सी से गिरा दिया और उन पर मुक्कों तथा लातों से प्रहार किए। भूषण जब जमीन पर गिर गए तो युवकों ने उनकी छाती तक पर प्रहार किए। जैसे ही भूषण के स्टाफ सहित अन्य लोग इकट्ठा होने लगे तो एक हमलावर भाग निकला, जबकि दूसरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ये युवक उनके दफ्तर में आए और दावा करने लगे कि उनका भूषण के साथ मुलाकात का वक्त तय है। भूषण गांधीवादी अन्ना हजारे पक्ष के अहम सदस्य हैं और जनलोकपाल आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। इस हमले के बाद भूषण ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि इन युवकों ने जम्मू-कश्मीर के बारे में उनके रुख के चलते उन पर हमला किया। उन्होंने कहा, वे कह रहे थे कि मैंने कश्मीर पर कुछ टिप्पणियां की हैं, जिन पर उन्हें ऐतराज है। मैंने कहा था कि कश्मीर में जनमत संग्रह होना चाहिए। इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया गया और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।
भूषण पर हमले की घटना पर प्रतिक्रिया में हज़ारे पक्ष की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि यह पूरी तरह स्तब्ध कर देने वाली शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि मैं काफी व्यथित हूं। यह दर्शाता है कि हम असहिष्णुता के किस स्तर पर पहुंच गए हैं। मुझे नहीं पता कि वे क्या चाहते हैं लेकिन वे यह नहीं जानते कि वे एक अच्छे आदमी से मारपीट कर रहे थे जो हर दिन समाज के लिए काम करता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 13, 2011, 14:01