Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 15:38
गुड़गांव : डाक्टरों ने मंगलवार को कहा कि अस्पताल में भर्ती सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उन्हें सघन चिकित्सा इकाई से हटा दिया गया है।
अन्ना मेंदाता मेडासिटी अस्पताल में 28 जनवरी उपचार करा रहे हैं। उन्हें अगले दो-तीन दिनों में अस्पताल से छुट्टी दिये जाने की उम्मीद है। उन्हें उच्चरक्त चाप और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डा. नरेश त्रेहन और डा. आरआर कास्लीवाल के नेतृत्व में चिकित्सकों का दल उनका उपचार कर रहा है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. एके दुबे ने कहा कि उन्हें आईसीयू से एक निजी कक्ष में स्थानांतरित किया गया है। उनके रिपोर्ट सामान्य आई है। हम उनकी कुछ समय तक निगरानी करेंगे और उन्हें अगले दो से तीन दिन में छुट्टी दी जा सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 21:08