'अन्‍ना को मुहैया कराई गई पर्याप्त सुरक्षा' - Zee News हिंदी

'अन्‍ना को मुहैया कराई गई पर्याप्त सुरक्षा'

 

मुंबई : टीम अन्ना के सदस्यों प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल पर हमले के बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से अन्ना हजारे की सुरक्षा की समीक्षा किए जाने की खबरों से इनकार करते हुए राज्य के गृह विभाग ने बुधवार को कहा कि उनको पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने पहले ही हजारे को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा रखी है। उनकी सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोई आदेश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा की समीक्षा संबंधी रिपोर्ट कल्पना मात्र है। अन्‍ना अभी मौन व्रत पर हैं और कहीं यात्रा नहीं कर रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 22:39

comments powered by Disqus