Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 08:09
नई दिल्ली : जनलोकपाल के लिए अगस्त महीने में गांधीवादी अन्ना हजारे द्वारा किए गए 13 दिन के अनशन के दौरान उनके आंदोलन को करीब 25 हजार लोगों से 1.16 करोड़ रुपये का दान मिला।
आंदोलन को छह महीने में करीब तीन करोड़ की दान राशि मिली। अन्ना के आंदोलन ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ के सचिवालय के रूप में काम कर रहे पब्लिक काज रिसर्च फाउंडेशन (पीसीआरएफ) की ओर से सोमवार देर रात जारी एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच की ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
ऑडिट रिपोर्ट कहती है कि अप्रैल से सितंबर के बीच छह महीने में अन्ना के आंदोलन को 27 हजार लोगों से कुल 2.94 करोड रुपये का दान मिला। इसमें से 25 हजार लोगों ने रामलीला मैदान पर 13 दिन के दौरान 1.16 करोड़ रुपये का दान किया। गौरतलब है कि अनना ने अप्रैल में जंतर मंतर पर चार दिन का, मई में राजघाट पर एक दिन का और अगस्त में रामलीला मैदान पर 13 दिन का अनशन किया था ।
इस दौरान अन्ना के आंदोलन को 2.94 करोड़ की धनराशि मिली। इसमें से 42 लाख रुपये की धनराशि अज्ञात लोगों से मिली। अन्ना पक्ष का दावा है कि यह राशि उन्हीं खातों में वापस डाल दी गई है, जिन खातों से आई थी। आंदोलन पर बीते छह महीने में 1.57 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसमें से 52 लाख रुपये जनसभाओं में और 42 लाख रुपये प्रचार पर खर्च किए गए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 13:39