अन्‍ना हजारे को कनाडा में 1,00,000 डॉलर का पुरस्कार

अन्‍ना हजारे को कनाडा में 1,00,000 डॉलर का पुरस्कार

अन्‍ना हजारे को कनाडा में 1,00,000 डॉलर का पुरस्कार मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को ‘अंतरराष्ट्रीय ईमानदारी‘ के लिए कनाडा के वैंकुवर में बीती रात एक विशेष समारोह में एलार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ ने उन्हें यह पुरस्कार दिया है।

एक लाख डॉलर का यह पुरस्कार दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने की उनकी कोशिशों के लिए उनको प्रदान किया गया है।

हजारे ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने का मेरे जीवन का मिशन इस पुरस्कार को पाने पर और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं कभी धन की ओर नहीं भागा लेकिन एलार्ड पुरस्कार मुझे और उन सभी को मदद करेगा जो इस उद्देश्य को लेकर लड़ाई जारी रखने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 09:58

comments powered by Disqus