अन्‍ना हजारे को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस - Zee News हिंदी

अन्‍ना हजारे को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस



जी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हिंद स्वराज ट्रस्ट में वित्तीय गड़बड़ी के मामले को लेकर गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे को नोटिस जारी किया है। साथ ही, शीर्ष कोर्ट ने केंद्र, महाराष्ट्र सरकार और सीबीआई को भी नोटिस जारी किया है। गौर हो कि एमएल शर्मा नामक एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये नोटिस जारी किए।

 

अन्ना हजारे पर आरोप है कि उन्होंने अपना जन्मदिन मनाने के लिए ट्रस्ट के पैसे का दुरुपयोग किया। अन्ना ने अपने जन्मदिन पर ट्रस्ट के करीब 2.2 लाख रुपये खर्च किए थे। कांग्रेस भी इस मामले को लेकर पूर्व में अन्ना पर भ्रष्टाचार के आरोप जड़ चुकी है। हालांकि, अन्ना बाद के अपने वक्‍तव्‍यों में इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं। बीते जुलाई माह में महाराष्ट्र की एक अदालत ने अन्ना हजारे को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। उस सयम ये आरोप लगाने वाले हेमंत पाटिल ने 2005 में अपनी याचिका कोर्ट से वापस ले ली थी।

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 12:58

comments powered by Disqus