Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 09:49

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज अपने पूरे कैबिनेट की बैठक बुलायी है, जिसमें उनके सरकार के बाकी बचे कार्यकाल में हासिल किये जाने वाले लक्ष्यों को लेकर चर्चा किये जाने का अनुमान है।
ऐसा शायद तीसरी बार हुआ है, जब मनमोहन सिंह ने अपने संपूर्ण मंत्रिपरिषद की बैठक बुलायी है। प्रधानमंत्री के अलावा बैठक को वित्त मंत्री पी चिंदबरम भी संबोधित करेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने को लेकर प्रधानमंत्री के प्रयास बैठक के केन्द्रबिन्दु में होंगे। हाल फिलहाल किये गये महात्वाकांक्षी फैसलों के कार्यान्वयन में वह अपने सहयोगियों के बीच संभवत: अधिक समन्वय की अपील करेंगे।
सरकार के पास लंबित मुद्दों में कई विधेयक हैं जिन्हें मंजूरी दी जानी है। ये विधेयक वित्तीय और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं। इनमें उत्पाद एवं सेवा कर विधेयक और शैक्षिक न्यायाधिकरण विधेयक शामिल हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा पिछले रविवार को व्यापक तौर पर मंत्रिपरिषद में फेरबदल कर 17 नये चेहरे शामिल किये थे। साथ ही कई मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किये। विशेषकर युवा मंत्रियों को प्रोन्नति दी गयी और कई के विभाग भी बदले गये।
First Published: Thursday, November 1, 2012, 09:49