अपनी ‘समधन’ के घर गई गुरुशरण कौर - Zee News हिंदी

अपनी ‘समधन’ के घर गई गुरुशरण कौर



भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दूसरी बेटी दमन सिंह की सास रत्नमाला पटनायक के इंतजार की घड़ियां मंगलवार को उस समय खत्म हो गई जब उनकी ‘समधन’ गुरुशरण कौर ने यहां उनसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जहां भारतीय विज्ञान कांग्रेस में व्यस्त थे वहीं उनकी पत्नी गुरूशरण कौर अपनी समधन के घर गईं और रत्नमाला और उनके परिवार के साथ करीब 90 मिनट तक रहीं।

 

नाश्ता करने के बाद अपनी समधन के घर से निकलते समय गुरूशरण कौर ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूं। लाल किनारी वाली सफेद साड़ी पहने गुरूशरण कौर बेहद खुश नजर आ रही थी और उन्होंने रत्नमाला के परिवार के साथ फोटो खिंचवाया।

 

रत्नमाला ने कहा कि मैं अपनी समधन को देखकर बहुत खुश हूं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री की पत्नी ने पराठे और दही का नाश्ता किया जबकि रत्नमाला ने अपनी समधन को उपहार देने के लिए रेशम की एक साड़ी खरीदी थी। सिंह अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से रत्नमाला के घर नहीं जा पाए।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 18:02

comments powered by Disqus