अपनी ही पार्टी के लिए चुनौती खड़ी करेंगे मोदी : सिब्बल

अपनी ही पार्टी के लिए चुनौती खड़ी करेंगे मोदी : सिब्बल

अपनी ही पार्टी के लिए चुनौती खड़ी करेंगे मोदी : सिब्बलनई दिल्ली : दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव के आगे झुकते हुए उन्हें निर्णय करने वाली अपनी शीर्ष निकाय संसदीय बोर्ड में शामिल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी अपनी ही पार्टी के लिए चुनौती खड़ी करेंगे।

सिब्बल ने कहा, ‘भाजपा की वास्तविक चुनौती मोदी की चुनौती है। वह मोदी हैं जो पार्टी की बागडोर संभालना चाहते हैं और मोदी के एक बार पार्टी की कमान संभालने पर कोई भाजपा नहीं होगी क्योंकि मोदी ब्रांड की राजनीति का विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘यह किसी अन्य के लिए नहीं भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती है। लड़ाई भाजपा और मोदी के बीच है। उन्होंने दबाव में उन्हें शामिल कर लिया है। आने वाला समय बताएगा कि भाजपा की चलेगी या मोदी की।’ कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘नई टीम की पहली परीक्षा आगामी कर्नाटक चुनाव होगा।’

मोदी के विश्वासपात्र अमित शाह को भाजपा महासचिव के रूप में शामिल किये जाने पर सिब्बल ने विपक्षी पार्टी की नैतिकता पर सवाल खड़ा किया कि वह ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करती है जो अदालत में गंभीर आरोपों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी विनाश के रास्ते पर बढ़ेगी।’ सिब्बल ने कहा, ‘गंभीर आरोपों का सामना करने वाले किसी व्यक्ति को महासचिव बनाने से भाजपा विनाश की ओर अग्रसर होगी। वे लोगों को कैसे समझाएंगे कि वे नैतिकता का प्रचार करते हैं। लेकिन उनकी करनी उसके बिल्कुल ही विपरीत है।’

सिब्बल ने कहा, ‘यह उस पार्टी का चरित्र दिखाता है जो नैतिकता की बात करती है और इसके बावजूद एक ऐसे व्यक्ति को महासचिव नियुक्त करती है जो मुकदमे का सामना कर रहा है और जिसके खिलाफ गंभीर आरोप हैं।’ इस बीच भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री इससे पहले भी पार्टी के संसदीय बोर्ड में रहे हैं और उन्हें एक बार फिर उनकी लोकप्रियता बढ़ने के चलते शामिल किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 16:31

comments powered by Disqus