Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 19:24

नई दिल्ली : फटकार लगाए जाने के एक दिन बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि वह ‘अपमानित’ महसूस कर रहे हैं और यदि उन्हें सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ ‘लड़ाई लड़ने’ से रोका गया तो वह कांग्रेस छोड़ देंगे ।
वर्मा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री के इस दावे को खारिज किया कि उन्होंने खेद जताते हुए वादा किया है कि फिर कभी मुलायम सिंह के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे । वर्मा ने सपा प्रमुख को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए उन्होंने भाजपा से ‘साठगांठ’ की थी ।
कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं के एक समूह को बताया, ‘कल मेरे पुतले जलाए गए । आज के अखबारों में प्रकाशित बयानों के बाद मैंने अपमानित महसूस किया है ।’
वर्मा ने कहा, ‘मैं कुर्सी की खातिर या मंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं हूं। मैं मूल्यों में विश्वास रखता हूं, मैं किसी भी वक्त कांग्रेस छोड़ सकता हूं या वह मुझे हटा सकती ह, यदि मुलायम से मेरी लड़ाई में कांग्रेस बाधा बनती है तो मैं अपना इस्तीफा दे सकता हूं ।’
गौर हो कि केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कुछ ही दिन पहले फिर मुलायम सिंह यादव को लेकर विवादित बयान देकर सियासी खलबली मचा दी थी। बेनी ने अपने बयान में कहा था कि मुलायम सिंह तो प्रधानमंत्री के घर के बाहर झाड़ू लगाने के भी काबिल नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 4, 2013, 17:42