अपहृत ब्रितानी दंपति बचाए गए, नौ गिरफ्तार

अपहृत ब्रितानी दंपति बचाए गए, नौ गिरफ्तार

चेन्नई : चेन्नई पुलिस ने अपहृत ब्रितानी दंपति को बचाया और दो श्रीलंकाई नागरिकों समेत कुल नौ लोगों को अपहरण और 2.58 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

चेन्नई पुलिस ने लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस (स्कॉटलैंड यार्ड), ब्रिटेन की गंभीर संगठित अपराध एजेंसी, राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से समन्वय करके इस दंपति को कल रात उस समय बचाया जब उन्हें एक एसयूवी वाहन से तमिलनाडु के कुड्डालोर में मंडराकुप्पम के एक मकान में ले जाया जा रहा था।

चेन्नई पुलिस आयुक्त एस. जॉर्ज ने आज संवाददाताओं को बताया कि इस अपहरण के लिए एक गिरोह के लोगों ने लंदन और इस राज्य में समन्वय स्थापित किया। यह एक अलग किस्म का जटिल मामला था क्योंकि इसमें दो अलग-अलग देशों के दो शहर शामिल थे। 29 मई को की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया था। शिकायत में कहा गया था कि कोलंबो से आ रहे ब्रितानी नागरिक थावाराजा (59 वर्ष) और उनकी पत्नी सैलजा (55 वर्ष) यहां हवाईअड्डे पर विमान के उतरने के बाद लापता हो गए हैं। ये लोग मूल रूप से श्रीलंका के हैं और ब्रिटेन में बस जाने के बाद वहां की नागरिकता ले ली है।

यह दंपति यहां तिरुचिरापल्ली जाने के लिए आया था। उनकी योजना नौ दिन के लिए टूर ऑपरेटर की मदद से राज्य के मंदिर देखने की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 19:05

comments powered by Disqus