Last Updated: Friday, February 15, 2013, 09:18

नई दिल्ली: पिछले सप्ताह तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिये गये और दफनाए गये अफजल गुरू की पत्नी ने कहा है कि उसका शव हासिल करने का उसे पूरा अधिकार है। अफजल की पत्नी ने मांग की है कि उसे शव सौंपा जाये ताकि उसे अफजल के गृह राज्य जम्मू कश्मीर में ‘‘समुचित तरीके’’ से दफनाया जा सके।
हालांकि, अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बहरहाल गृह मंत्रालय जेल नियमों और संसद हमले के दोषी का शव सौंपे जाने से जम्मू कश्मीर में उत्पन्न होने वाली संभावित कानून और व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए को अफजल की पत्नी तब्बसुम के इस आग्रह को ठुकरा सकता है।
अपने संक्षिप्त चिट्ठी में तब्बसुम ने कहा है कि अफजल की पत्नी होने के नाते उसे शव हासिल करने का पूरा अधिकार है और धार्मिक परंपराओं के मुताबिक अफजल के गृह राज्य में उसे समुचित तरीके से दफना दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 09:18