Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 21:37
ज़ी न्यूज ब्यूरो/
एजेंसीनई दिल्ली : वर्ष 2001 में संसद पर हुए हमले में दोषी अफजल गुरु को फांसी देने में हो रही देरी पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को कहा कि अफजल गुरु की फाइल लंबे समय तक लंबित नहीं रहेगी।
पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा,‘अफजल गुरु की फाइल लंबे समय तक लंबित नहीं रखी जाएगी। अफजल की फाइल मिलने के 48 घंटे के भीतर मैं उसे आगे बढ़ा दूंगा।’
गृह मंत्री ने इस बात से इंकार किया कि मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब को फांसी पर चढ़ाए जाने का फैसला कांग्रेस कोर समिति की हाल में हुई बैठक में लिया गया।
शिंदे ने कहा,‘यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी सरकार के इस निर्णय के बारे में जानकारी नहीं थी।’ ज्ञात हो कि मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा की ओर से अफजल गुरु को शीघ्र फांसी देने का मुद्दा उठाए जाने के कुछ ही देर बाद शिंदे ने यह प्रतिक्रिया दी।
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 21:37