Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 22:20

नई दिल्ली : संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दो दिन पहले भाजपा ने मंगलवार को कहा कि 2001 के हमले के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी दी जा सकती है जब इस मामले में दोषी करार अफलज गुरू को 13 दिसंबर को ही फांसी दी जाए।
भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि अगर अफजल गुरु को 13 दिसंबर को फांसी दी जाती है तो यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गौरतलब है कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कल कहा था कि अफलज गुरू की दया याचिका पर संसद के शीतकालीन सत्र के बाद विचार किया जाएगा।
शाहनवाज ने कहा कि संसद के सत्र के दौरान ही हमलावर को फांसी दी जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि सरकार को चुनाव या वोट बैंक की राजनीति नहीं करनी चाहिए और उसे इस बात की भी परवाह नहीं करनी चाहिए कि अफजल को फांसी देने पर संसद में कोई उसे मुद्दा बनाएगा।
वर्ष 2001 में संसद पर हुए हमले के मामले में अफजल गुरू को मौत की सजा सुनाई गई थी। इस हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत नौ लोग मारे गए थे तथा 16 अन्य घायल हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 16:19