अफजल गुरु को फांसी देने की मांग

अफजल गुरु को फांसी देने की मांग

सोनीपत: वर्ष 2001 संसद हमले की 11 बरसी की पूर्व संध्या पर हमले में शहीद हुए एक सुरक्षाकर्मी की विधवा ने सरकार से अफजल गुरु को फांसी दिए जाने की मांग की है।

दिल्ली पुलिस सहायक सब इंसपेक्टर नानक चंद की हमले में जान चली गयी थी। मरणोपरांत उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उनकी पत्नी गंगादेवी ने कहा कि गुरू को फांसी दिए जाने के लिए दबाव बनाने के वास्ते उनके परिजनों ने मेडल सरकार को वापस कर दिया था। ऑल इंडिया ऐंटी टेररिज्म फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने भी गुरू को भी फांसी दिए जाने की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 00:16

comments powered by Disqus