अफजल गुरू को फांसी पर अमिताभ ने कहा, कानून का पालन होना चाहिए

अफजल गुरू को फांसी पर अमिताभ ने कहा, कानून का पालन होना चाहिए

अफजल गुरू को फांसी पर अमिताभ ने कहा, कानून का पालन होना चाहिएमुंबई : संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिये जाने पर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आज कहा कि कानून का पालन किया जाना चाहिए और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सभी को कानून का पालन करना चाहिए। भारत ने जो किया है वह कानून के दायरे में किया है।’’ अमिताभ ने कहा, ‘‘जो भी दोषी है चाहे मै हूं, हम सभी को देश के कानून का पालन करना चाहिए।’’

उन्होंने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘देश ने इस मामले में पूरी तरह जांच की है। हम देश के कानून को सलाम करते हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 19:48

comments powered by Disqus