Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 00:05
नई दिल्ली : पूर्वोत्तर से जुड़े लोगों के वापस लौटने के संदर्भ में दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज लोगों से अपील की कि वे अफवाहों से सावधान हो जाएं और उन्हें फैलाने का प्रयास नहीं करें।
ईद की नमाज के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बुखारी ने कहा, मैं भारत के मुसलमानों से अफवाह फैलाने वाले शरारती लोगों से सावधान रहने की अपील करता हूं। अफवाह फैलाने वालों को नियंत्रित करने का प्रयास करें। दूसरे लोगों द्वारा फैलाई गई अफवाहों को न सुनें। उन्होंने कहा कि यह हमारे सर्वश्रेष्ठ हित में है कि हम बुरी मंशा रखने वाले उन लोगों की बातों को न सुनें, जो हमारे समुदाय को नष्ट करना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 00:05