अफसर के तबादले पर आरोप बेबुनियाद: कांग्रेस

अफसर के तबादले पर आरोप बेबुनियाद: कांग्रेस


नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को इन आरोपों को ‘बेबुनियाद’ बताते हुए खारिज किया कि राबर्ट वाड्रा से जुड़े संपत्ति के कथित अल्पमूल्यांकन की जांच के आदेश दिए जाने के मद्देनजर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला किया गया है। वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं।

कांग्रेस महासचिव बीके हरि प्रसाद ने यहां कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। हम अधिकारी की ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा रहे। किसी नौकरशाह का तबादला करना सरकार का विशेषाधिकार है। मुख्य सचिव तबादले के पीछे के कारणों के बारे में बता पाएंगे। हरि प्रसाद पार्टी में हरियाणा मामलों के प्रभारी हैं। हरियाणा की भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार ने भूमि रिकार्ड एवं भूमि समेकन विभाग के महानिदेशक सह पंजीयक महानिरीक्षक अशोक खेमका का कल तबादला कर दिया।

तबादले के अंतिम दिन यानी कल खेमका ने मानेसर शिकोहपुर में तीन एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के उस भूखंड के म्यूटेशन (दाखिल खारिज) को रद्द करने के लिए एक आदेश भी जारी कर दिया था। यह भूखंड वाड्रा ने डीएलएफ को बेचा था।
1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका ने आज अपने तबादले के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह ‘मनोबल को गिराने वाला और अमानवीय है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 21:48

comments powered by Disqus