अब IIT दिल्ली ने किया साझा प्रवेश परीक्षा को खारिज

अब IIT दिल्ली ने किया साझा प्रवेश परीक्षा को खारिज

अब IIT दिल्ली ने किया साझा प्रवेश परीक्षा को खारिज
नई दिल्ली : सरकार के इंजीनियरिंग की साझा प्रवेश परीक्षा के प्रस्ताव के प्रतिकूल स्वयं परीक्षा लेने के संकेत के बीच आईआईटी दिल्ली ने गुरुवार को इसे खारिज करते हुए अलग से परीक्षा लेने का निर्णय किया है। अधिकारियों ने बताया कि आईआईटी दिल्ली के सेनेट की आज हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

आईआईटी कानपुर ने हाल ही में अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है और अब आईआईटी दिल्ली ने भी इसका अनुसरण करने का निर्णय किया है। वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस योजना पर आगे बढ़ने का संकेत दिया है। आईआईटी कानपुर ने आईआईटी परिषद के एकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के 28 मई के निर्णय को अकादमिक एवं व्यवस्थागत रूप से अनुपयुक्त करार दिया है।

आईआईटी शिक्षक एवं पूर्व छात्र संघ इस नई प्रणाली का पुरजोर विरोध कर रहा है । संघ ने इस बात पर जोर दिया है कि प्रस्तावित परीक्षा को 2014 से पहले लागू नहीं किया जाना चाहिए। इनका कहना है कि नयी व्यवस्था को 2013 से लागू करने से छात्रों पर दबाव बढ़ जाएगा क्योंकि वे अगले वर्ष के आईआईटी जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर चुके हैं।

वहीं, सरकार ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही आईआईटी नामांकन बोर्ड से प्रस्तावित परीक्षा के तहत एडवांस परीक्षा की रूपरेखा तैयार करने को कहेगा। सूत्रों ने बताया कि आईआईटी बम्बई, आईआईटी मद्रास और आईआईटी खड़गपुर की कल आंतरिक बैठक हुई जिसमें प्रस्तावित परीक्षा के बारे में विचार किया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 20:28

comments powered by Disqus