अब IRCTC से बुक होंगे प्रति मिनट 7,200 टिकट

अब IRCTC से बुक होंगे प्रति मिनट 7,200 टिकट

नई दिल्ली : ई-टिकट श्रेणी में मांग और पूर्ति का संतुलन बनाए रखने के लक्ष्य को लेकर आईआरसीटीसी ने वर्तमान वित्त वर्ष में अपनी ई-टिकट बुकिंग क्षमता को 7,200 टिकट प्रतिमिनट करने की घोषणा सोमवार की।

फिलहाल आईआरसीटीसी प्रति मिनट सिर्फ 2,000 टिकटें ही बुक कर सकता है।

आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक आर. के. टंडन ने समीक्षा बैठक के दौरान रेल मंत्री सी. पी. जोशी को इस सुधार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

टिकट बुकिंग में सुधार करने के लिए रेलवे को करीब 100 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 23:45

comments powered by Disqus