अब SMS बताएगा, दवा असली है या नकली

अब SMS बताएगा, दवा असली है या नकली

लखनऊ : फार्मासिक्योर ने ड्रग अथांटिकेशन सर्विस के क्षेत्र में एक अनूठी तकनीक विकसित की है जिसमें एक एसएमएस से पता चल जाएगा कि जो दवा ले रहे हैं वह असली है या नकली। सेल्स एवं मार्केटिंक फार्मासिक्योर इंडिया के उपाध्यक्ष किशोर कार ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि इस अनूठी तकनीक से ग्राहक खुद पता लगा सकता है कि दवा नकली है अथवा असली है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए दवा का कोड 9901099010 पर एसएमएस करने पर यह दवा के असली या नकली होने का पता लगाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि फार्मसिक्योर द्वारा अब तक भारत में दवाओं के 30 करोड़ पैकेट पर ‘कोडिंग’ की जा चुकी है और कम्पनी इस काम के लिए 150 से अधिक फार्मा ब्रांड्स के साथ मिलकर काम कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 22:25

comments powered by Disqus