अब SMS से मिलेगी रेलों से जुड़ी सभी जानकारी

अब SMS से मिलेगी रेलों से जुड़ी सभी जानकारी

नई दिल्ली: यह भारतीय रेल की पूछताछ सेवा है। कृपया हिंदी में जानकारी के लिए एक दबाएं। रेलगाड़ियों में आरक्षण से लेकर आगमन प्रस्थान के बारे में तमाम जानकारी हासिल करने के लिए 139 नंबर मिलाते ही यह आवाज सुनाई देती है। अब इसी नंबर से ट्रेनों के बारे में विविध जानकारियां एसएमएस के माध्यम से दी जाने लगी हैं ।

रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, 139 पर एसएमएस के माध्यम से पीएनआर दर्जा, ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जनकारी, सीटों की उपलब्धता और किराये के बारे में जानकारी मिल सकेगी।


पीएनआर की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए यात्री पीएनआर टाइप करें और उसके बाद अपने टिकट पर अंकित 10 अंकों की पीएनआर संख्या लिखकर 139 पर भेज दें। इसी प्रकार ट्रेन के आगमन एवं प्रस्थान की जानकारी के लिए एडी और ट्रेन की संख्या लिखकर 139 पर भेजें। सीटों की उपलब्धता के बारे में जानकारी के लिए एसईएटी, ट्रेन संख्या, यात्रा की तिथि, स्टेशन कोड और श्रेणी एवं कोटा लिखकर 139 पर भेज दें रेलवे द्वारा आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए तुरंत आपके द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 13:20

comments powered by Disqus