अब अनशन नहीं, आंदोलन होगा : अन्ना हजारे

अब अनशन नहीं, आंदोलन होगा : अन्ना हजारे

अब अनशन नहीं, आंदोलन होगा : अन्ना हजारेपुणे : अन्ना हजारे ने कहा है कि अपनी मांगों के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए अब वह अनशन का सहारा नहीं लेंगे बल्कि आंदोलनों से मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे।

अन्ना हजारे ने कल रात यहां स्थित पिंपरी-चिंचवाड औद्योगिक नगर में एक गणेश मंडल कार्यक्रम में कहा, ‘अब से मैं अनशन नहीं करूंगा। भविष्य में मैं अपने मुद्दों के लिए आंदोलनों का सहारा लूंगा।’ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अन्ना हजारे ने कहा कि वह संसद में साफ सुथरी छवि वाले लोगों को भेजने के लिए कार्य जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए उनके आंदोलन में शामिल होने की इच्छा जताई है। उन्होंने देश के युवाओं में पूरा भरोसा जताते हुए उनसे कहा कि वे देश के भविष्य को लेकर निराशावादी नहीं हों।

अन्ना हजारे ने मजबूत लोकपाल के लिए दबाव बनाने के लिए गत वर्ष तीन बार (दो बार दिल्ली में और एक बार मुम्बई में) अनशन किया। वह इस वर्ष जुलाई में एक बार फिर राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे थे। इससे पहले भी वह पूर्व में महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार और शासन में पारदर्शिता को लेकर कई बार अनशन कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 17:07

comments powered by Disqus