Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 20:32
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : हथियार कारोबारी अभिषेक वर्मा के खिलाफ अब धोखाधड़ी और ठगी का नया केस दर्ज किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को इस आशय का दावा किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, वर्मा ने कथित तौर पर एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी के पत्र को लेकर फर्जीवाड़ा किया, जिसमें कहा गया है कि सबूतों के अभाव में वर्मा के खिलाफ जांच को बंद कर दिया है। उसने इस फर्जी पत्र को एक बैंक में अपने निष्क्रिय खातों को सुचारू करने के लिए जमा किया।
गौर हो कि वर्मा और उसकी पत्नी को प्रवर्तन निदेशालय ने 22 अगस्त को मनी लांड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था। उधर, हथियार कारोबारी अभिषेक वर्मा और उनकी रोमानियाई पत्नी एंका मारिया नियाक्सू को दिल्ली की एक अदालत ने 28 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। उन्हें रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेजों को रखने और उसे विदेशी नागरिकों को सौंपने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विद्या प्रकाश ने वर्मा और उनकी पत्नी को 28 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश उस समय दिया जब सीबीआई ने कहा कि दोनों से पूछताछ के लिए अब उनकी हिरासत की और आवश्यकता नहीं है।
रक्षा मंत्रालय की शिकायत पर जांच एजेंसी ने दंपति के खिलाफ 28 अगस्त को सरकारी गोपनीयता कानून के तहत नया मामला दर्ज किया था।
First Published: Thursday, September 20, 2012, 20:32